होम / Ujjain: रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के कोच में लगी भिषण आग, देखे वीडियो

Ujjain: रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के कोच में लगी भिषण आग, देखे वीडियो

• LAST UPDATED : November 21, 2022

Ujjain: कल मध्यप्रदेश रविवार रात को उज्जेन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के कोच में अचानक से भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही की इस आग में किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई, क्योंकि ट्रेन पुरी खाली थी।फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से रेलवे अधिकारियों ने आग पर काबू पाया । गनीमत यह रही है कि ट्रेन खाली थी।

यह भी पढ़ें: MP Jobs: आबकारी विभाग में नौकरी करने का सपना होगा पुरा, जाने कब से होंगे शुरूआवेदन? 

लेकिन ट्रेन में आग कैसे लगी है? इसका खुलासा नहीं हो पाया है। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। जिसके चलते स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर आग लगने का कारण जांचा जा रहा है।

दरअसल, उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के कोच में आग लग गई। कोच से धुआं निकलते देख वहां मौजूद लोगों ने आरपीएफ और रेलवे अधिकारी को सूचना दी जिसके बाद सूचना मिलते ही वह लोग मौके पर पहुंचे। आग काफी भड़क चुकी थी। इस पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आग ट्रेन के जिस कोच में लगी थी, ट्रेन पूरी तरह से खाली था। इसे सोमवार सुबह इंदौर रवाना किया जाना था।

यह भी पढ़ें: Congress MLA Umang Singhar: कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox