होम / Ujjain: प्रदर्शन कर रहे करणी सेना कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जमकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला?

Ujjain: प्रदर्शन कर रहे करणी सेना कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जमकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला?

• LAST UPDATED : January 11, 2023

उज्जैन:उज्जैन के पास महिदपुर में उज्जैन के पास महिदपुर में करणी सेना द्वारा सीएम का पुतला जलाने को लेकर पुलिस कर्मियो की कार्यकर्ताओं के साथ झड़प होने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। हालांकि अब तक किसी के भी खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

भोपाल में बीते तीन दिनों से चल रहे करणी सेना के प्रदर्शन के बाद करणी सेना सर्व समाज द्वारा प्रदेश के अलग अलग इलाको में प्रदर्शन कर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को महीदपुर के बस स्टेण्ड के पास करणी सेना के कार्यकर्ता सीएम का पुतला जला रहे थे। इस दौरान वहां पहले तय कार्यक्रम के अनुसार निकल रही शौर्य यात्रा भी आ गई।

पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ता को सीएम का पुतला जलाने से रोका तो पुलिस और कार्यकर्ता के बीच बहस हो गई। जिससे बात इतनी बढ़ गई की पुतले को लेकर छीना झपटी तक हो गई और इस बीच पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ता को जमकर पिटा। उज्जैन एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया की पहले से शौर्य यात्रा निकल रही थी इस बीच किसी भी कार्यक्रम में विघ्न ना हो इसलिए उनको अलग किया गया है।