होम / Ujjain: जमीन पर अतिक्रमण के विवाद को लेकर अजा वर्ग के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया घेराव

Ujjain: जमीन पर अतिक्रमण के विवाद को लेकर अजा वर्ग के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया घेराव

• LAST UPDATED : February 4, 2023

उज्जैन: गांव झितरखेड़ी खेड़ी में 1 दिन पहले हुए विवाद को लेकर अजा वर्ग के लोगों ने पाटीदार समाज के खिलाफ पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया।

बता दे उज्जैन में 1 दिन पहले घट्टिया तहसील के गांव झितरखेड़ी में विवाद हुआ था। दरअसल विवाद शासकीय जमीन पर अतिक्रमण को लेकर था। यहां पुलिस प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। तो आजा वर्ग के लोगों ने पथराव कर दिया। मामले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए। वहीं लाठीचार्ज में कुछ ग्रामीण भी घायल हुए। शनिवार को अजा वर्ग के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया।

यहां मांग की गई है कि यह विवाद पाटीदार समाज के लोगों द्वारा किया गया था उन लोगों पर केस दर्ज किया जाए। इसके साथ ही जिन पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया है। उन पर भी कार्रवाई हो। यहां एडीएम संतोष टैगोर और एडिशनल एसपी इंद्रजीत बाकरवाल को एक ज्ञापन सौंपा गया है।