(Ujjain: The Chief Minister visited Mahakal, participated in the evening aarti) बता दें कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किए बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री 20 मिनट से अधिक समय तक शिव भक्ति में लीन दिखाई दिए। संध्या आरती के समापन के बाद वे गर्भग्रह की चौखट पर पहुंचे जहां उन्होंने मत्था टेका। साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने महाकाल मंदिर परिसर में द्वितीय चरण के चल रहे कार्यों का अवलोकन किया।
मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल मंदिर के द्वितीय चरण के अधिकांश कार्य समय पर चल रहे हैं जो कि 30 जून तक पूरे होंगे । कुछ काम जुलाई तक हो जाएंगे । महाकाल मंदिर के द्वितीय चरण के काम पूर्ण होने पर भव्यता और बढ़ेगी।
आज से चेत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई है इसलिए मुख्यमंत्री महाकाल से सीधे शक्ति पीठ हरसिद्धि माता मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माता हरसिद्धि के दर पर मत्था टेका। खास बात तो यह रही कि वह शक्तिपीठ माता हरसिद्धि मंदिर की संध्या आरती में भी शामिल हुए।
पूरे देश दुनिया में महाकाल के महा लोक की चर्चा है। भक्तों की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए भक्त निवास परिसर बनाया जा रहा है। जो कि काफी सस्ता और सुलभ होगा।
ये भी पढ़े- शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को मिले दो मेडल