उज्जैन: उज्जैन जिले के नागदा में आधा दर्जन डांसर का नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर की रात नव वर्ष का आगाज हो रहा था, उसी दौरान नागदा के राजीव नगर शासकीय उर्दू स्कूल परिसर में रात को डांस का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें छोटे बच्चे भी शामिल हुए थे।
वीडियो वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों ने मोर्चा खोला तो स्कूल की और से नागदा थाने को जांच के लिए आवेदन दिया गया है। शुक्रवार शाम नागदा तहसील में हिंदू जागरण मंच ने बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय तक जन जागरण रैली निकाली।
हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक दीपक चौधरी ने आरोप लगाया कि शासकीय उर्दू स्कूल परिसर में डांस कराने वाले असामजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाए। हिंदूवादी संगठन का आरोप है की 31 दिसंबर की रात को राजीव नगर के शासकीय उर्दू माध्यमिक स्कूल में डोम बनवाकर डांस करवाया गया। हिंदूवादी संगठन का आरोप है कि 31 दिसंबर को सरकारी स्कूल में बड़ी घटना हो जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…