इंडिया न्यूज़। MP Politics: शराबबंदी को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली भाजपा की नेता उमा भारती का कहना है कि ओरछा के विधायक और सांसद को राम का नाम लेने का भी अधिकार नहीं है। शराब दुकान को लेकर उमा भारती ने ओरछा के सांसद और विधायक को दोषी करार दिया है।
बता दें कि मंगलवार को मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने एक के बाद एक छह ट्वीट किए है।
1. ओरछा की शराब की दुकान नहीं हट पाने का रहस्य खुल गया है। हमारी सरकार ने जब बंद करने का नोटिस दिया, तो तीन बातें गलत तरीके से प्रस्तुत की गई।
2. इतनी जानकारी इकट्ठी करने के बाद मैं यहां के सांसद एवं विधायक को शत-प्रतिशत इसके लिए दोषी मानती हूं, वह दोनों हमारे मुख्यमंत्री जी को सत्य से अवगत ही नहीं करा पाए, अब मैं इन दोनों से बात करूंगी, क्या इन्हें राम का नाम लेने एवं रामराजा सरकार की जय बोलने का अधिकार है?
3. इनसे मैं यह सवाल पूछूंगी यह जब मिलेंगे तब पूछूंगी।
यह भी पढ़ें: एमपी में माहौल बिगाड़ने का प्रयास , मशहुर गुंडा बनने के लिए मस्जिद के इमाम को मारा चाकू !