India News MP (इंडिया न्यूज), Uma Bharti in Mahakaleshwar: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सावन महीने के पहले सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल के दर्शन किए और नंदी हॉल में बैठकर भक्ति में लीन हुईं।
दर्शन के उमा भारती ने कहा, “मैं सभी को सावन माह की शुभकामनाएं देती हूं। मुझे खुशी है कि बाबा महाकाल की धरती का बेटा (मोहन यादव) मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना है।”
उन्होंने मंदिर प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा, “यहां व्यवस्थाएं बहुत सुंदर हैं। सभी को बिना भेदभाव के शांतिपूर्वक दर्शन हो रहे हैं।” उमा भारती ने देश और दुनिया के कल्याण के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना करने की बात भी कही।
सावन हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि इसी महीने भगवान शिव ने समुद्र मंथन से निकले विष का सेवन किया था। इस दौरान भक्त उपवास रखते हैं, शिव मंत्रों का जाप करते हैं और रुद्राभिषेक जैसी प्रथाओं का पालन करते हैं।
इस वर्ष सावन 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा। सोमवार को विशेष महत्व दिया जाता है और कई लोग इस दिन उपवास रखते हैं।
Also Read: