India News (इंडिया न्यूज़), Uma Bharti: मध्यप्रदेश की राजनीती दिन-प्रतिदिन गरमाती जा रही है। आज चित्रकुट से जन आर्शीवाद यात्रा निकाला गया। जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपना बयान दिया है। उन्होंने इस बात पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मुझे इस यात्रा में निमंत्रण नहीं दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि अगर मुझे बुला लिया जाता तो जनता का ध्यान उन्हे छोड़कर मुझपर होता है। आगे उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि सरकार बनने पर मुझसे पूछा भी जाएगा या नहीं।
बता दें कि अभी उमा भारती का एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र के माध्यम से उमा भारती ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के सामने पार्टी (बीजेपी) से अपने 19 समर्थकों के लिए टिकट की मांग रखी है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि अगली सूची के लिए कुछ और नाम भी भेजेंगी। यह यात्रा प्रदेश में 10 हजार 643 किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद भोपाल पहुंचेगी। जिसके लिए 25 सितंबर को भाजपा द्वारा कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इस यात्रा को 998 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। साथ ही 678 स्थानों पर सभा आयोजित की गई है। वहीं 211 स्थानों पर मंच सभा और 50 स्थानों पर बड़ी सभा का आयोजन किया जा रहा है।
बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। जिसके लिए 5 जन आशीर्वाद यात्रा 19 दिनों का सफर तय करेगी। आज इसका शुभांरभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने किया है। बता दें कि निकलने वाली पांच यात्रा में सबसे पहली यात्रा आज सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां के पास मिचकुरिन गांव से शुरु होनी है। जिसके बाद दूसरी यात्रा उज्जैन संभाग के नीमच से 4 सितंबर को निकाली जाएगी।
जिसको रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी देंगे। वहीं तीसरी यात्रा 5 सितंबर को जबलपुर संभाग के मंडला से शुरु की जाएगी। जिसको केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। 5 सिंतबर को ही चौथी यात्रा चंबल संभाग के श्योपुर से निकाली जाएगी। यहां भी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद होंगे। वहीं पाचवी और आखरी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से 6 सितंबर को निकाली जाएगी। जिसे केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरी झंडी दिखाएंगे।