India News (इंडिया न्यूज़), Uma Bharti Viral List: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनो चर्चा में हैं। चर्चा दो कारणों से हो रहा है। पहला कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी द्वारा निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा में उन्हे ना बुलाए जाने पर सरकार पर तीखा हमला किया है। वहीं दूसरी वजह उमा भारती द्वारा 19 उम्मीदावरों की वायरल लिस्ट बताया जा रहा है। वायरल पत्र पर उमा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि “मेरे ऑफिस से मीडिया जगत के बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं कि सोशल मीडिया में एक सूची वायरल हो रही है, क्या उमा भारती जी ने भाजपा के उम्मीदवारों के नाम की सूची लिखित में पार्टी को भेजी है? मैंने निश्चित रूप से केंद्र एवं राज्य के नेताओं से मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है। इसलिए मुझे कोई सूची लिखकर देने की जरूरत कहां है, हां मेरी चर्चा में यह नाम भी शामिल रहे हैं, भाजपा का हर उम्मीदवार मेरा है।”
बता दें कि वायरल पत्र में 19 उम्मीदावरों के लिए टिकट की मांग की गई थी। जिसमें पौहरी से नरेन्द्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से शैलेन्द्र शर्मा, सिलवानी से ठा. भगवान सिंह लोधी, खरगोन कसरावर से वीरेन्द्र पाटीदार, बहौरी बंद से राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर-मध्य से शरद अग्रवाल, भिण्ड मैहगांव से देवेन्द्र सिहं नरवरिया, सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन, सागर देवी से दीवान अर्जुन सिंह, छतरहपुर बिजावर या राजनगर से बाला पटेल।
निवाड़ी से अखिलेश अयाची, लहार से रसाल सिंह, उज्जैन बडऩगर से संजय पटैल चीकली वाले, बैतूल प्रॉपर से योगी खण्डेवाल, डिण्डोरी से दुलीचंद उरैती, सतना से ममता पाण्डे, इछावर से डॉ. अजय सिंह पटेल, सांची से मुदित शेजवार और गंजबसौदा से हरिसिंह कक्काजी के लिए टिकट की मांग की गई थी।
Also Read: जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किया हमला, पूछा किस बात का आशीर्वाद दें?