MP Politics: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर यूपी में बवाल मच गया है। जिससे अब यूपी में बीजेपी के कई नेता राहुल गांधी के बयान से नाराज हैं और उन पर पलटवार कर रहे हैं।
जिसकी वजह से अब उमा भारती भी इस मैदान पर आ गई हैं। जिन्होंने ट्वीट कर राहुल गांधी के इस बयान की कड़ी आलोचना की है।
पार्टी के नेता राहुल गांधी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक टिप्प्णी उन पर भारी पड़ गई है। जिसके चलते अब उमा भारती ने इस पर कड़ी निंदा करते हुए कह कि राहुल गांधी जी के द्वारा योगी जी को ठग कहना उनका निम्न स्तर एवं संस्कार हीनता को व्यक्त करता है,योगी जी मुख्यमंत्री ही नहीं विश्व के सबसे बड़े गोरक्ष पीठ के महंत भी हैं।
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था, कि “सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता है। तो वह जो करते हैं वो नहीं करते। वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं। वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं।
आपने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी है। यह धर्म नहीं है। मैंने इस्लाम के बारे में पढ़ा, ईसाई धर्म के बारे में पढ़ा है, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है और बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है। हिंदू धर्म तो मैं समझता हूं। कोई धर्म नहीं कहता है कि नफरत फैलाओ”।
यह भी पढ़ें: BJP की विकास यात्रा में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, 6000 करोड़ के कार्यों का किया बखान