India News (इंडिया न्यूज), beat the policeman in Damoh, दमोह: मध्य्प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है और सियासी दल चुनावी रंग में रंग चुके है। लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत कुच ठीक नही है। हर दिन अलग अलग इलाकों से कानून को ठेंगा दिखाने की तस्वीरे सामने आ रही है। तो वहीं अब पुलिस भी बीच सड़क पर पिटती हुई नज़र आ रही है और जिसका वीडियो अब सामने आ रहे हैं।
प्रदेश के दमोह से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जहां सरेआम एक पुलिस वाले को पीटा जा रहा है और लोग तमाशबीन बने हुए हैं और पिटती पुलिस का वीडियो बना रहे हैं।
दरअसल, वायरल हुआ वीडियो पिछले 22 अगस्त का है। जब प्रधानमंत्री को दमोह आना था। जिसकी ड्यूटी के लिए आसपास के इलाके की पुलिस को और ट्रैफिक पुलिस को काम सौंपा गया था। जो उसी यूनिट का हिस्सा थी। वहीं शहर के कोआपरेटिव बैक चौराहे के पास कुछ युवकों से उसका सामना हुआ। पुलिसकर्मी और युवकों के बीच कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया।
नोबत हंथापाई तक आ गई और फिर वर्दी वाले पुलिसकर्मी को तीन लोगों ने जमकर पीटा। इस घटना क्रम को लोगों ने बाकायदा अपने मोबाइल में कैद किया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।
वारदात पुलिसकर्मी के साथ हुई और उस पर से वीडियो भी सामने आए तो दमोह पुलिस हरकत में आई और इन वीडियो में दिख रहे तीन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। जो युवक वीडियो में पुलिस वाले को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं वो स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ता गीतेश अठया गोलू साहू और ऋषभ विश्वकर्मा है।
दमोह के एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा के मुताबिक वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों की शिनाख्त हुई है और पुलिस ने उन पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Also Read: महाकाल मंदिर में CM शिवराज के खिलाफ लगे नारे, दर्शन के लिए तरसे भक्त
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…