होम / Ujjain:केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदीहाल में बैठकर की शिव आराधना

Ujjain:केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदीहाल में बैठकर की शिव आराधना

• LAST UPDATED : January 10, 2023

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उज्जैन पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन किए। विकास मंत्री ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में अभिषेक व पूजन अर्चन भी किया । नंदीहाल में बैठकर शिव आराधना की। बता दे इस बिच इस बिच प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे।

इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। महाकाल लोक देखने के बाद वे महाकाल मंदिर पहुंचे । यहां नियमों का पालन करते हुए धोती व शोला पहनकर गर्भगृह में प्रवेश किया। पुजारी राजेश गुरु ने यहां पूजन अर्चन अभिषेक करवाया।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे। नंदीहाल में बैठकर मंत्रोच्चारण किया। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा केंद्रीय मंत्री का सम्मान किया गया। मीडिया से चर्चा में मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महाकाल लोक बहुत ही सुंदर बना है। मैं बाबा महाकाल का अनन्य भक्त हूं महाकाल लोक की वजह से भक्तों की संख्या बढ़ी है।

स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रमों में धार्मिक स्थानों को जोड़ने के सवाल पर कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में यह प्रवधान रखा गया है कि भारत की जड़ और भारतीयता को जोड़ा जाएगा। इन्वेस्टर समिट को लेकर कहां की मध्यप्रदेश में स्थिर सरकार है व केंद्र की वजह से डबल इंजन की सरकार चल रही है । इसलिए यहां का वातावरण अच्छा है और इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बन रही है।