India News (इंडिया न्यूज़), Narendra Singh Tomar, ग्वालियर: आज रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर से होते हुए सबलगढ़, गोहद, सुमावली विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक कर मुरैना बीजेपी कार्यालय पहुंचे और यहां वह पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी ने 39 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
इन सीटों को पहले घोषित किया है, इन पर काम करने समय भी ज्यादा मिलेगा और मतदान केंद्र तक बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और इनमें से हम अधिकांश सीटें जीतेंगे।
वही मुंबई में 28 दलीय बैठक को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जितने दल एकत्रिक हो रहे है। पिछली बार भी यही सब दल प्रधानमंत्री के खिलाफ थे और सभी दलों ने लोकसभा के चुनाव में ताकत लगाई। लेकिन इन सबको भी हार का सामना करना पड़ा इस बार भी यह इकट्ठा है। लेकिन न इनके पास विचार, मुद्दा, विषय कुछ नहीं है। लेकिन इनको परेशानी केवल इस बात की है प्रधानमंत्री के 9 साल ईमानदारी से सरकार चलाने के कैसे साफ निकले?
मोदी लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रहे है, गरीबों के जीवन स्तर में कैसे सुधार आ रहा है। देश कैसे तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है? सरकार आतंकवाद पर रोज प्रहार कर रही है और इनकी एक बड़ी परेशानी यह भी है कि चंद्रयान दक्षिणी ध्रुव पर सफलता से लैंड हो गया।
तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में जन आशिर्वाद यात्राएं 5 जगहों से शुरू हो रही है इन यात्राओं का पहला क्रम 3 सितंबर को शुरू होगा जिसका शुभारंभ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चित्रकूट से करेंगे। जिसके बाद 4 और 5 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रारंभ करेंगे साथ ही बताया चंबल अंचल की यात्रा अमित शाह 5 सितंबर को श्योपुर से प्रारंभ करेंगे। यह यात्रा ग्वालियर होते हुए भोपाल पहुचेंगी इस यात्रा की तैयारी कर ली गई है।
वहीं दल बदलने वाले नेताओं के बारे में कहा कि बीजेपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है। इसमें बिना कार्यकर्ता बिना स्वार्थ के कार्य करते है और उनके अलग अलग मत है। उनकों एक मत पर लाना हमारी जिम्मेदारी है।
Also Read: