इंडिया न्यूज़, देवास :
Unique Initiative of Dewas Police मोबाइल कहीं पर गिर जाने या फिर सार्वजनिक जगह पर छूट जाने के बाद वापस मिलने की उम्मीद बहुत ही कम बचती है। लेकिन देवास पुलिस की साइबर सैल (cyber cell of Dewas police)ने करीब 60 लोगों के चेहरों पर ऐसी मुस्कान दे दी जिसकी उम्मीद उन लोगों को भी नहीं थी। पिछले करीब एक से डेढ़ साल मेंं गुम हुए या फिर छूटे 60 से ()अधिक मोबाइल उनके मालिकों को एसपी देवास डॉ. शिव दयाल सिंह(SP Dewas Dr. Shiv Dayal Singh) ने कार्यालय में बुलाकर लौटा दिए (Mobiles of 60 people were returned) हैं। एसपी का यह कारनामा देवास में लोगों के बीच पुलिस की छवि सुधारने का एक प्रयास बताया जा रहा है।
पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयाल सिंह ने स्वयं मोबाइल मालिकों को अपने कार्यालय में सौंपे। गुमे हुए मोबाइल के संबंध में संबंधित लोगों द्वारा अलग-अलग थानों में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाया। अब जब नए एसपी ने मामले को जांच और उसके बाद साइबर सेल को एक्टिव करते हुए जांच पड़ताल में लगा दिया। तकनीकी सहायता से साइबर सेल टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर पता लगाने की शुरूआत की गई। कई मोबाइल देवास जिले में ही कुछ आसपास के जिलों व मप्र सहित एक मोबाइल ऐसा भी मिला जो मुंबई में था। ये मोबाइल जिन लोगों के पास थे उनसे शपथ पत्र भी लिए गए हैं। हालांकि फिलहाल उन लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई है,लेकिन जांच जारी है।
देवास पुलिस को जो मोबाइल मिले हैं उनमें से कुछ चोरी के भी हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस अब उनके मालिकों और चोरों तक पहुंचने का प्रयास भी कर रही है। लेकिन इनमें से अधिकांश मोबाइल ऐसे ही हैं जो गिर गए थे या फिर बस, ट्रेन या किसी सार्वजनिक स्थान पर छृूट गए थे और वो किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लग गए और वह लोग भी इसे वापस करने की बजाए धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे थे। इस बीच जब पुलिस की ओर से लोगों को मोबाइल मिलने की सूचना दी गई तो मायूस चेहरों पर रौनक लौट आई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने तो मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…