India News (इंडिया न्यूज़), Unique wedding in MP: वैसे तो हम सबने कई तरह की शादी देखी होगी लेकिन ये शादी थोड़ी अलग है। इस शादी में दूल्हा आरोपी हैं औऱ बराती बनकर बारात में सतना पुलिस लड़की के घर पहुची है। जिसके बाद पूरे रिती-रिवाज से शादी पूरा हुआ।
मामला सतना जिले के मैहर का हैं। जहां पर मैहर जनपद अंतर्गत आने वाले करुआ गांव में एक बारात पहुची जिसमे दूल्हा आरोपी था और सतना पुलिस बनी थी। सतना जिले के रहने वाले विक्रम चौधरी को उनके पिता के साथ 34/2 के आरोप में 14 मई को कोलगवा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से पिता पुत्र को जेल भेज दिया गया था । विक्रम चौधरी की शादी पहले से करुआ निवासी रामनरेश की पुत्री के साथ पहले से तय थी। जिसकी बरात 16 मई को मैहर के ग्राम करुआ आनी थी। आरोपी विक्रम चौधरी न्यायालय में आवेदन दिया की उसे शादी करने से ना रोका जाए। जिसे माननीय न्यायालय ने हरी झंडी देते हुए टीआई, एसआई, एएसआई मुंशी एंव 4 पुलिसकर्मियों सहित 8 की टीम के साथ में विक्रम को बरात के साथ मैहर के लिए रवाना किया।
विक्रम की बारात गाजे बाजे के साथ डीजे में पारिवारिक सदस्यों द्वारा जमकर नाचते गाते दुल्हन लेने के लिए रवाना हुई। लड़की के पिता ने बारात का स्वागत किया और खुशी जाहिर किया। उन्होंने माननीय न्यायालय एंव पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया की मेरी बिटिया की शादी हसी खुशी के साथ संपन्न हुई। साथ हीं उन्होंने यह भी बताया की मुझे नही पता था कि लड़का शराब के कारोबार में संलिप्त है। दुल्हा विक्रम चौधरी अपनी शादी होने से खुश नजर आ रहा था। खुश हो भी क्यों न उसकी शादी एक अनोखी शादी हो रही थी जिसमे 8 पुलिस अधिकारी उसके बारात में उसकी अभिरक्षा के लिए तैनात थे। शादी करने के बाद विक्रम ने माननीय न्यायालय एंव पुलिस का धन्यवाद के साथ आभार जताया है।
Also Read: छाती पर बैठ गला दबाकर पिता ने की अपने ही 7 साल के बेटे की हत्या! जानें पूरा मामला