होम / दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बवाल, आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज! होगी गिरफ्तारी?

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बवाल, आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज! होगी गिरफ्तारी?

• LAST UPDATED : August 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Digvijay Singh tweet, भोपाल: एमपी में कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का ट्विट लगातार प्रदेश में तूल पकड़ता जा रहा है। जिसके चलते अब उन पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक शम्भू  विश्वकर्मा की शिकायत पर दिग्विजय सिंह पर मामला दर्ज किया है।

सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक आवेदन की जांच पड़ताल के बाद दिग्विजय सिंह पर आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं 153 A, 177, 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जाएगी और फिर गिरफ्तारी की प्रक्रिया होगी।

क्या है पूरा मामला?

मामला यह है कि दिग्गी ने रविवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा-

हिन्दू संगठनों ने मामला दर्ज करने कि की मांग

दिग्विजय के इस ट्वीट के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया तो दमोह जिला प्रशासन की नींद उड़ गई। दमोह जिला प्रशासन ने एसडीएम हटा और एसडीओपी हटा को फौरन जांच के लिए भेजा जहाँ अफसरों ने जांच की तो ट्वीट गलत पाया गया, प्रशासन ने सरकार को भी रिपोर्ट से अवगत कराया और राहत की सांस ली।

मामला सिर्फ सरकार और प्रशासन तक सीमित नही था बल्कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ दिन्दुवादी संघठन सड़को पर आए और उन्होंने बजरंगदल को बदनाम करने के साथ इलाके का साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की।

मंगलवार देर रात बजरंग दल और बिश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता दमोह पुलिस कोतवाली पहुंच गए और मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने दिग्गी पर मामला दर्ज कर लिया है।

Also Read: 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube