UshaThakur: कैबिनेट मंत्री व महू विधानसभा की विधायक मंत्री उषा ठाकुर अपने बयान को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहती है। इसी कड़ी में उषा ठाकुर अपने एक और बयान देकर चर्चा में आ गई है। आपको बता दें कि रविवार रात को कोदरिया में हुए रांगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में में वह जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी। जहां उन्होंने प्रदेश में बढ़ती हुई बलात्कार की घटनाओं को लेकर अभियान चलाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी दी जाए और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं होना चाहिए। उन्हें लटके रहने दो। चील कौवे नौच कर खाए। जब सब इस दृश्य को देखेंगे तो दोबारा कोई बेटियों को हाथ लगाने की हिम्मत नहीं करेगा।
यह भी पढ़े: Shivraj cabinet:शिवराज कैबिनेट का दिसंबर में होगा फेरबदल दिसंबर,10 से 12 नए दावेदार होंगे शामिल
यह भी पढ़े: Bharat Jodo Yatra:भारत जोड़ो यात्रा पर लगेगी ब्रेक, गुजरात चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी
विधायक ठाकुर ने बलात्कारियों को ऐसी सजा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इस अभियान में हर बेटी, हर मां उस पत्र में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, मतदाता क्रमांक लिखकर हस्ताक्षर करेगी कि माननीय मुख्यमंत्री अपराध तो यह समाज में करते हैं और फांसी उनको एकांत में दी जाती है। अपराधियों के दिल में दहशत नहीं है। इन्हें चौराहे पर फंसी दो और उनका अंतिम संस्कार मत होने दो। भाड़ में जाए मानवाधिकार आयोग ऐसे हैवानों को कोई मानवाधिकार नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़े: Road Accident: शहडोल जिले में आयोजित राष्ट्रपति कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, 30 से ज्यादा लोग घायल