V.D Sharma-Kamalnath
India News (इंडिया न्यूज़) MP News, V.D Sharma-Kamalnath: मध्यप्रदेश चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप में भी उतनी ही तेजी आ रही है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। इस आरोप पत्र में आदिवासियों पर किए गए अत्याचार समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अब इस पत्र को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पलटवार किया है।
उन्होंने इस पत्र का जबाव देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। शिवराज सरकार ने बीते रात बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली सूची निकाली थी, जिसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बीजेपी की 18 साल की सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कार्यकाल के दौरान हुए 200 से अधिक घोटालों की सूची जारी किया है। जिसमें शिवराज सरकार को ठगराज सरकार बताया गया। जिसका पलटवार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी पत्रकार वार्ता आयोजित कर कमलनाथ के आरोपों का जबाव दिया है।
वी.डी शर्मा ने कमलनाथ को ‘करप्शन नाथ’ बताया और कांग्रेस कार्यकाल में हुए घोटालों को लेकर तंज कसा है। प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गरीब कन्याओं के शादी के लिए चल रही विवाह योजना बंद कर दी गई थी। वहीं किसानों को शून्य प्रतिशत पर दिए जाने वाला ब्याज भी रोक दिया गया था। कई कल्याणकारी योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद करवा दिया था। साथ ही उन्होंने विष्णु दत्त शर्मा पर कमलनाथ के दौरान 6 सिंचाई परियोजना पर 870 करोड़ रुपये का भुगतान के घोटाले का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने कमलनाथ सरकार पर मोबाइल घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाले, आइफा अवॉर्ड घोटाला जैसे कई गंभीर आरोप लगाया हैं।
Also Read: स्टेचर पर बेहोश पड़ी थी छात्रा! अस्पताल में नहीं हुआ इलाज तो परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…