इंडिया न्यूज़, छिंंदवाड़ा:
Vaccine to Children in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए सरकार ने अब 12 से 14 वर्ष (anti-corona vaccine to 12 to 14 year olds) के बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाने का निर्णय ले लिया है। इसके लिए सरकार ने तैयारी पूरी करते हुए कल से टीकाकरण अभियान (vaccination campaign)पूरे राज्य में शुरू करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि गत दो वर्षों से कोविड के कारण ही स्कूलों को बंद कर दिया गया था। जिसके कारण बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा था।
बच्चों को लगने वाली कोरोना रोधी वैक्सीन के बारे में जब इंडिया न्यूज़ के संवाददाता ने बच्चों के माता पिता से प्रतिक्रिया जानी तो अभिभावकों ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक अच्छा कदम है। बच्चों को टीका लगने के बाद सबसे बड़ी बात हमारे बच्चे कोरोना से सुरक्षित रहेंगे। दूसरी यह कि स्कूलों पर ताले नहीं लगेंगे। क्योंकि स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा था।
Read More: Corona Speed Decreasing in MP आज मिले केवल 28 संक्रमित, 82 हुए ठीक
बच्चों का कहना है कि हमें कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना चाहिए, क्योंकि टीका लगने के बाद कोरोना से बचाव रहता है। आॅनलाइन पढ़ाई मसला नहीं है। बच्चों ने कहा कि असल मुद्दा है महामारी को जड़ से मिटाना। इसके लिए अब हम भी पूरी तरह से तैयार हैं। वैक्सीन जरूर लगवाएं और कोविड को भगाएं।
Read More: Exams Started in Madhya Pradesh आज से कक्षा 11वीं, कल से 9 वीं की सालाना परीक्षा शुरू