India News( इंडिया न्यूज ), Vallabh Bhawan Fire: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन में शनिवार यानी आज सुबह भीषण आग लग गई, सरकारी दस्तावेज जलकर राख होने की आशंका है, इस घटना को लेकर पूर्व सीएम कमल नाथ ने बीजेपी पर हमला बोला है।
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की हर सरकार भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अग्निकांड का सहारा लेती है। कमलनाथ से पहले जीतू पटवारी ने भी यह मुद्दा उठाया था और कहा था कि हजारों करोड़ रुपये के घोटाले को छुपाने के लिए बीजेपी सरकार द्वारा साजिश रची जा रही है।
कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”मध्य प्रदेश में चल रही बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है, आज जिस तरह से वल्लभ भवन में आग लगी, उससे एक बार फिर साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की हर सरकार आग की घटनाओं का सहारा लेती है,” मध्य प्रदेश की जनता देख रही है कि भाजपा सरकार पहले घोटाला करती है फिर उस पर पर्दा डालती है और जब इससे भी काम नहीं बनता तो कागजों में आग लगा देती है।
इस आग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सतपुड़ा और वल्लभ भवन भ्रष्टाचार और भाजपा के दलालों का अड्डा बन गये हैं। मध्य प्रदेश की जनता पर 4 लाख करोड़ रुपए का कर्ज डाला जा रहा है और अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए फाइलें जलाई जा रही हैं।
मध्य प्रदेश में चल रही भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है। आज जिस तरह से वल्लभ भवन में आग लगी है उससे एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की हर सरकार भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अग्निकांड का सहारा लेती है। मध्य प्रदेश की जनता देख रही है कि पहले तो भाजपा की सरकार…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 9, 2024
पिछले साल मध्य प्रदेश के सतपुड़ा भवन में आग लग गई थी। जिसमें सरकारी दस्तावेज जल गए थे। उधर, वल्लभ भवन में आग इतनी भीषण थी कि सेना की फायर टीम को बुलाना पड़ा। वल्लभ भवन में राज्य सचिवालय है और सीएम का कार्यालय भी पांचवीं मंजिल पर है।
घटना को लेकर सीएम मोहन यादव का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी, आग पर काबू पा लिया गया है।
Read More: