Vande Bharat Express will also run in MP: प्रधानमंत्री आज भोपाल आ रहे हैं। जिसके चलते आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली सेना की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए राजधानी भोपाल आ रहे हैं। इसी दौरान खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी में वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे।
बता दें कि भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस रेल चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस रेल को रवाना करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस दिन मोदी भोपाल में होने वाले तीनों सेना के कमांडर की कांफ्रेंस में भी शामिल होंगे। वहीं मध्यप्रदेश में भी वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी। सिएम शिवराज ने ट्विट कर के दी जानकारी।
सीएम ने बताया कि 708 किलोमीटर का सफर अब 7 घंटे 45 मिनट में पूरा हो जाएगा। आगे कहा कि हमारे तीनों सेना के कमांडरों की कांफ्रेंस यहां पर 30, 31 मार्च और एक अप्रैल को हो रही है। मैं इसे अपना सौभाग्य समझता हूं। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस), तीनों सेना के प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Ladli Bahna Yojana:21साल से शादी तक प्रतिमाह बेटियों को मिलेंगे 1000
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…