होम / Vice President in MP: उप राष्ट्रपति का मध्यप्रदेश में आगमन, गार्ड आफ आनर से किया गया सम्मानित

Vice President in MP: उप राष्ट्रपति का मध्यप्रदेश में आगमन, गार्ड आफ आनर से किया गया सम्मानित

• LAST UPDATED : June 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Vice President in MP: मध्यप्रदेश के जबलपुर में भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक का आगमन हुआ है। जगदीप धनखड़ शाम लगभग साढ़े चार बजे अपने विशेष विमान से जबलपुर के डुमना हवाई पहुंचें। जहां पर अतिथियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ही उप राष्ट्रपति को गार्ड आफ आनर दिया गया। यहां से उप राष्ट्रपति सीधे नर्मदा की सौंदर्यता और संगमरमरी वादियों के मनमोहक दृश्य का आनंद उठाने के लिए भेड़ाघाट रवाना हो गए।

नर्मदा आरती में होंगे शामिल

बता दें कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भेड़ाघाट मे धुंआधार और मां नर्मदा के विहंगम दृश्य का लुफ्त उठाया है। बताया जा रहा है कि उप राष्ट्रपति के अलावा मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्रिगण जबलपुर के गौरीघाट में मां नर्मदा की संध्या आरती का हिस्सा बनेंगे।

योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

जगदीप धनखड़ का आज जबलपुर में ही रुकने की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि कल आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने के लिए उप राष्ट्रपति का मध्यप्रदेश में आगमन हुआ है। आज रात भर विश्राम करने के बाद वे कल सुबह गैरिसन मैदान पर आयोजित मुख्यकार्यक्रम का हिस्सा बनेंगें।

Also Read:प्रोजेक्ट चीता पर लगा ग्रहण..जानें क्या है वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox