चित्रकूट के पथरा में कराए जा रहे अवैध उत्खनन को रोकने और कार्रवाई करने गये पुलिस बल व राजस्व अमले पर हमला हो गया। हमले में चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल एक पुलिसकर्मी को चप्पल मारती दिख रही है, और उनके समर्थक अमले को धमकाते हुए दिख रहे है। सीधी तस्वीरें वायरल होने के बाद राजस्व अमले ने नयागांव थाना में साधना पटेल व उनके समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।
रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी नगर परिषद साधना पटेल और उनके 7-8 समर्थक फरार हो गये। जिन्हें पुलिस तलाश रही थी। हैरानी की बात यह रही कि साधना पटेल अपने साथियों के साथ सतना जमानत कराने आई थी। सर्किट हाउस चौराहे में वाहन में अवैध रूप से हूटर लगाने पर हूटर निकलवाया गया। तीन हजार का चालान किया गया। पुलिस ने साधना पटेल सहित सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय सभी को जाने दिया। पुलिस का कहना था कि वह साधना पटेल को नहीं पहचानते थे।
सतना जिले के चित्रकूट थानाक्षेत्र पथरा सुरंगी में सोमवार की दरमियानी रात नगर परिषद चित्रकूट अध्यक्ष साधना पटेल और उसके समर्थकों द्वारा जेसीबी मशीन से अवैध खनन करवाया जा रहा था। अवैध खनन की जानकारी मिलने के बाद नायब तहसीलदार चित्रकूट सुमित गुर्जर पुलिस बल को साथ मौके पर अवैध खनन को रोकने पहुंचे थे। पुलिस बल और राजस्व अमले को देखकर अध्यक्ष और उसके समर्थक आग बबूला हो गए।
नायब तहसीलदार और पुलिस अवैध खनन को बंद कर देने की बात कही जा रही थी। जिससे नाराज होकर अध्यक्ष के समर्थकों द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से नायब तहसीलदार और पुलिस पर हमले का प्रयास किया। वही नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल द्वारा अपनी चप्पल उतारकर पुलिसकर्मी को मार दी। अध्यक्ष और उसके समर्थक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर जबरजस्ती छुड़वाकर चले गए। अमला वापस चित्रकूट पहुंचा और नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर की तहरीर पर नयागांव थाना पुलिस द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल, ड्राइवर छोटू पटेल सहित उसके 7-8 समर्थकों पर मामला दर्ज कर लिया गया ।