India News(इंडिया न्यूज) MP,Vidisha Crime: विदिशा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।दीपनाखेड़ा थाना पुलिस ने गांव गरेठा में अपनी ही गर्भवती बहू को जलाकर मारने के आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को घटना के बाद से आरोपी फरार था। शनिवार की रात उसे गांव के ही चौकीदार व एक ग्रामीण ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
दीपनाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव गरेंठा में शुक्रवार की सुबह गर्भवती 25 वर्षीय पूजा केवट को उसके जेठ राजा केवट ने पेट्रोल डालकर जला दिया। पूजा की मौत हो चुकी थी जबकि आरोपी जेठ फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। एसपी ने उस पर इनाम भी घोषित कर दिया।
शनिवार रात सूचना मिली कि आरोपी राजा उर्फ लल्लू गांव में अस्पताल के पास देखा गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले राजा वहां से गायब हो गया, कुछ देर बाद गांव के चौकीदार इरफान खान और गांव के बुद्धा केवट ने उसे पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई।
थाना प्रभारी अनुजप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी गांव के पास खेतों में नदी के किनारे फरारी चला रहा था। पूजा को जलाने के बाद उसके पैर भी जला दिए गए। उनका इलाज कराने के लिए वह रात करीब साढ़े नौ बजे गांव के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां गांव के लोगों ने उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम सिविल ड्रेस में वहां पहले से ही मौजूद थी। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में आरोपी जेठ ने बताया कि बहू की पूजा के कारण उसका परिवार टूट गया था। पत्नी घर छोड़कर चली गयी थी। उसके बाद पूजा ने उसे बदनाम करने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी का कहना है कि पूजा को आग लगाने के बाद पीछे से आरोपी के पैर और जरकिन भी जल गए। इधर एसपी ने आरोपी को पकड़ने वाले ग्राम चौकीदार को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
ये भी पढ़ेेें :