इंडिया न्यूज़, मंदसौर:
Village Reached to Buy Cheap Liquor in Mandsaur मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के मंदसौर के झार्डा (Jharda)गांव में शराब का स्टॉक क्लीयर करने के लिए ठेकेदार ने शराब सस्ती कर दी। जैसे ही इस बात का पता लोगों को चला तो लोग शराब खरीदने के लिए उमड़ पड़े देखते ही देखते भीड़ इतनी जमा हो गई कि ठेकेदार को पुलिस(Mandsaur police) को बुलाना पड़ गया। मंदसौर पुलिस आकर लोगों को कंट्रोल करने के लिए प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पुलिस को लाठी चलानी पड़ गई। जिसके कारण ठेके से लोग बिना शराब लिए ही दौड़ते दिखाई दिए।
लोग सुबह से ही ठेके के बाहर जमावड़ा लगाए हुए थे। वहीं रास्ते पर भी वाहनों की कतारें लगी हुई थी। जो भी ठेके की ओर से गुजर रहा था। वह भी भीड़ को देखकर अचंभित हो रहा था। एक बार तो लोगों को लगा कि कहीं बारी आने तक शराब खत्म ही न हो जाए। बस इसी बात के चलते शराब के ठेके पर लोग लाइन तोड़कर आगे तक आ गए। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण होते देख इलाका पुलिस को बुलाना पड़ गया।
सूचना मिलते ही इलाका चौकी प्रभारी संदीप मौर्या पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शराब की दुकान पर भीड़ काफी अधिक थी वहीं इनके वाहन भी सड़क के बीच में पार्क किए हुए थे। जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा था। लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने। इसीलिए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा है। बता दें कि प्रदेश में जारी किए गए शराब के ठेकों के खत्म होने का समय नजदीक आ रहा है। इसी लिए ठेकेदार जल्द से जल्द स्टॉक खत्म करने में लगे हुए हैं।
Read More: Unemployment Hit in Madhya Pradesh रोजगार दिवस पर कमलनाथ ने उठाए शिवराज सरकार पर सवाल