India News(इंडिया न्यूज़),VIP Security: मध्यप्रदेश में मुखिया बदलने के बाद अब वीआईपी कैटेगरी की लिस्ट भी बदल गई। प्रदेश में पहले नंबर पर वीआईपी की कैटेगरी में आने वाले शिवराज सिंह चौहान अब पांचवें पायदान पर है। VIP की श्रेणी में शिवराज सिंह चौहान अब भी ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित केंद्रीय मंत्रियों से भी ऊपर रहेंगे।
भोपाल कमिश्नरेट की इंटेलिजेंस शाखा में अब नंबर वन पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रखे गए हैं। सीएम होने के वजह से मोहन यादव को जेड प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई है। इसी प्रकार पूर्व सीएम शिवराज कैटेगरी में पांचवें नंबर पर हैं। पूर्व सीएम होने के वजह से शिवराज सिंह को भी जेड प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई है। पुलिस प्रशासन के वायरलेस सेट पर अब उनका कॉल भी बदल गया है।
भोपाल के डीसीपी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने आदेश जारी किए है। नई लिस्ट के मुताबिक, 15 दिग्गज वीआईपी की लिस्ट में नं. 1 पर डॉ. मोहन यादव, वीआईपी नं. 2 डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, वीआईपी नं. 3 पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला होंगे। वीआईपी नं. 5 पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिया है। उसके बाद वीआईपी नं. 6 पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीआईपी नं. 7 पर पूर्व कमलनाथ, वीआईपी नं. 8 पर पूर्व उमा भारती, वीआईपी नं. 9 पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को रखा है।
ये भी पढ़ें :