ग्वालियर के एमिटी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। कुछ स्थानीय छात्रों ने बाहर के युवकों को बुलाकर दो छात्रों से जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि कॉलेज के कैंपस में करीब आधे घंटे तक यह हंगामा होता रहा। एमिटी कॉलेज के गार्ड और अन्य स्टाफ सहित छात्र भी वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने पीटते हुए छात्रों को नहीं बचाया।
बता दें कि महाराजपुरा थाना से चंद कदमों की दूरी पर एमिटी कॉलेज है। इसके बावजूद कॉलेज में गुंडागर्दी को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। खास बात यह है कि फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और फरियादी आरोपी छात्रों की पहचान भी की जाएगी। फिलहाल छात्रों का कोई भी पक्ष पुलिस के पास नहीं पहुंचा है।
एमिटी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र उदय प्रताप चौहान और कार्तिकेय यादव के बीच वाहन हटाने को लेकर विवाद हो गया था। पहले दोनों के बीच मारपीट हुई बाद में उनके समर्थक भी आपस में भिड़ गए। कहा जा रहा है कि कुछ बाहरी छात्र भी वहां आ धमके और एक गुट के दो लड़कों के साथ मारपीट की। छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद कालेज प्रबंधन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…