होम / Viral Video: कटनी के एक कलेक्टर का वीडियो वायरल, नैतिक मूल्य का सटिक उदाहरण

Viral Video: कटनी के एक कलेक्टर का वीडियो वायरल, नैतिक मूल्य का सटिक उदाहरण

• LAST UPDATED : December 23, 2022

Viral Video:आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते है। जिनमें अधिकतर फालतु की सामग्री होती है। लेकिन इन दिनों मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक कलेक्टर अवि प्रसाद का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस में कलेक्टर साहब एक 6 वर्षीय बच्चे को आपनी गोद में लेकर कहते नजर आ रहे है कि, यह बच्चा स्कूल मेंं एडमिशन के लिए चूक गया था, और इस बच्चे के माता पिता बच्चे को पढ़ाई कराने में कमजोर थे।

लेकिन इस बच्चों को स्कूल भेजने की जिम्मेदारी हम सबकी है। अगर कोई बच्चा स्कूल जाने से चूक जाता है, तो हम उसे स्कूल भेजे यह हमारा जिम्मा है। हम सबका जिम्मा है। जिसके बाद कलेक्टर साहब ने बच्चे को गोद में उठा शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया, की इस अंकित नाम के 6 वर्षीय बच्चे का स्कूल में प्रवेश दिलवा इसकी पढ़ाई का जिम्मा ले।

दरसअल कटनी जिले के तहसील बड़वारा के ग्राम नन्हवारा सेझा में रात को चौपाल लगाई गई। जहां कलेक्टर साहब भी गांव में पहुंचे थे। उन्हें पता चला की इसी ग्राम का एक 6 वर्षीय अंकित नाम के बच्चे का स्कूल में एडमिशन नहीं हो पाया है, और इस बच्चे के परिवार के लोगों की आर्थीक स्थिती अच्छी नहीं है। यह सुनते ही उन्होंनेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे 6 वर्षीय अंकित को चौपाल के दौरान अपनी गोद में उठाया और उसको पढ़ाई कराने की जिम्मेदारी जिले के शिक्षा अधिकारियों को दी, और यह कहा की यह बच्चा अब पड़ेगा और आगे बढ़ेगा।

गौरतलब है कलेक्टर साहब का यह वीडियो लोगों को नैतिक मुल्य का एक उदाहरण देता है। उनका यह कार्य और बच्चे के प्रति दिए गए हिदायतें काबिले तारीफ हैं। कलेक्टर ने ठीक ही कहा है, कि अगर कोई पढ़ाई से चूक रहा है। तो यह केवल उनके परिवार की ही नहीं बल्कि हम सबकी भी जिम्मेदारी है, क्योंकि हमारे देश में शिक्षा का अधिकार सबको होना चाहिए। किसी की अच्छी या बुरी आर्थीक स्थिती किसी को शिक्षा ग्रहण करने से तो नहीं रोक सकती है।

यह भी पढ़े: liquor ban: अवैध शराब के खिलाफ सडक़ पर उतरी महिलाएं, बड़ा प्रदर्शन करने की दी चेतावनी!

Connect With Us : Twitter Facebook