India News (इंडिया न्यूज़), World Bee Day: मध्यप्रदेश के बालाघाट में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा विराट किसान मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य आतिथ्य के रुप में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहें। इस मौके पर उनके द्वारा कॉलेज भवन का लोकार्पण और राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
नरेंद्र सिंह तोमर सरकार की सराहना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी, किसानों की चिंता हैं, इसीलिए उन्होंने कई किसान हितैषी कदम उठाए हैं। कई कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। जो कि छोटे किसानों के लिए लाभदायक है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि वर्ष 2047 में जब हमारे देश को आजाद हुए100 वर्ष पूरे हों तब तक भारत विकसित राष्ट्र बने। इस लक्ष्य के लिए हम सभी को काम करना पड़ेगा। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और भारत माता को परम वैभव के शिखर तक पहुंचाने में बालाघाट का भी योगदान होना जरुरी है।
इस मौके पर पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन मौजूद रहें। साथ ही साथ मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने भी किसानों का हौसला बढ़या है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, बागवानी आयुक्त प्रभात कुमार, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रमोद कुमार मिश्रा, पूर्व कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार बिसेन, राकेश पाल, सत्यप्रकाश मौजूद रहें।
Also Read: डीएवीवी में एडमिशन के लिए CUET एग्जाम शुरू, यहां जानें परीक्षा की तारीख