होम / रतलाम में सर तन से जुदा’ के नारे लगाने वालों को चेतावनी! रासुका की होगी कार्रवाई – गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

रतलाम में सर तन से जुदा’ के नारे लगाने वालों को चेतावनी! रासुका की होगी कार्रवाई – गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

• LAST UPDATED : August 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Sar Tan Se Juda, रतलाम: एमपी के रतलाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें ‘सर तन से जुदा’ के नारे ने लगे होने के दावे किए जा रहे थे। जिसके बाद रतलाम में पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन कर ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए जाने की घटना को प्रदेश शासन ने गंभीरता से लिया है।

नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी

देते हुए कहा है कि ऐसे लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे लोग यह समझ लें कि ये राजस्थान नहीं है और न ही यहां कांग्रेस की सरकार है। ये मध्य प्रदेश है और ऐसे आतंकी नारे लगाने वालों को चौबीस घंटे में पता चल जाएगा। संभल जाएं, नहीं तो क्या-क्या जुदा हो जाएगा, उनको समझ नहीं आएगा। एफआइआर दर्ज कर ली गई है। अपराधी चिह्नित हो गए हैं। जल्द ही वे पुलिस हिरासत में होंगे और रासुका तक की कार्रवाई उन पर की जाएगी।

आपत्तिजनक टिप्पणी का कर रहे थे विरोध

मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर किये जाने के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में हाट रोड पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। सभी ने जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर आरोपी की उसी वक्त गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित मुस्लिम समाज की भीड़ बढ़ते देख मौके पर पुलिस अधिकारी और पुलिस बल पहुंचा और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन, मुस्लिम समाज के आक्रोशित भीड़ का हंगामा बढ़ता गया।

सर तन से जुदा के लगाए नारे

इसी दौरान गुस्साई भीड़ में आपत्तिजनक नारे भी गूंजे और भीड़ ने ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा’ का नारा भी लगा दिया। करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक प्रदर्शनकारियों का हगामा चलता रहा। इधर पुलिस ने देर रात में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस तरह की टीप्पणी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है।  जिसके बाद हंगामा शांत हुआ।

ये भी पढ़े: एमपी में एक बार फिर ‘सर तन से जुदा’ के नारे ने मचाया बवाल!रतलाम में आधी रात को घेरी चौकी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube