India News (इंडिया न्यूज़), son killed mother boyfriend, मंदसौर: मधयप्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा थाने क्षेत्र के ग्राम टोंकड़ा से 17 जून को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। जिसको लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बता दें कि मृतक का हत्यार कोई और नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका का बेटा ही निकला है।
बता दें कि हत्यारा बेटा अपनी मां के लिव-इन रिलेशनशिप से काफी नाराज था। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले में सुवासरा पुलिस ने लिव इन संबंधों के चलते मृतक बनेलाल सुर्यवंशी की हत्या के आरोपी धन्ना उर्फ धनराज को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पुलिल ने एक बाइक जब्त कर ली है। वहीं इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपी के साथ एक और आरोपी शामिल था। जो की फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून को फरियादी भारतबाई पति बालुराम सुर्यवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई बनेलाल की टोंकड़ा गांव के जुझारलाल सुर्यवंशी और धनराज सुर्यवंशी ने तेज धारदार हथियार से चेहरे पर किसी खास हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करी और कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब आरोपी धनराज से बनेलाल की हत्या के बारे में पूछा तो आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसकी मां बनेलाल के साथ पत्नि की तरह रहती थी। इस वजह से उसे बुरा लगता था। उसने उसकी मां को इस बारे में कई बार समझाया भी था कि वो बनेलाल से कोई संबंध न रखे। जब मां ने बात नहीं मानी तो उसने हत्या का प्लान बनाया।
आरोपी ने हत्या को दो कारण बताए है। पहला कि बनेलाल की उसकी मां के साथ अवैध संबंध था और दूसरा ये कि हत्या में शामिल जूझारलाल की बहन के साथ बनेलाल ने लड़ाई की थी। इसी का बदला लेने के लिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़े: Indian Railways: मध्यप्रदेश में है देश का पहला पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन, सारी सुविधाओं से है लैस