India News (इंडिया न्यूज़),MP Weather,भोपाल: मध्यप्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। जो प्रदेश के लोगों की परेशानी का कारण बन गया है। बेमौसम बरसात, आंधी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम का यह बेमतलब का बदलता रूप लोगों को बिमार करने का बड़ा कारण है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे गर्म रात सीधी की रही। दो दिन मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के मौसम को तीन सिस्टम प्रभावित कर रहे हैं,इनकी वजह से ही शनिवार को भी कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है.
मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट और सिवनी जिला में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…