होम / Weather: एमपी में IMD ने जारी किया अलर्ट!..बारिश के बाद गिरा तापमान

Weather: एमपी में IMD ने जारी किया अलर्ट!..बारिश के बाद गिरा तापमान

• LAST UPDATED : December 12, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Weather: सोमवार को एमपी में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन देखा गया था। मध्य प्रदेश की कई जिलों में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है। एमपी के राजगढ़ में टेंपरेचर 8.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। मध्य प्रदेश में काफी जगह बादल छाए रह सकते हैं जिस कारण हल्की बारिश की संभावना है।

सोमवार था सीजन का सबसे ठंडा दिन

सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान राजगढ़ जिले में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पचमढ़ी में 9.02 ग्वालियर में 9.8 दतिया में 10.5 उमरिया में 10.5 9 गांव में 10.3 मलाजखंड में 11.1 रीवा में 11.1 मंडल में 11.4 छिंदवाड़ा में 11.5 भोपाल में 12 इंदौर में 14.6 वह जबलपुर में 12 डिग्री सेल्सियस में तापमान दर्ज हुआ।

कैसा रहेगा मंगलवार

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मंगलवार को प्रदेश के कई जगहों पर कोहरा छाए रह सकता है। इन जिलों में शिवपुर मुरैना पिंड शिवपुरी ग्वालियर दतिया सिंगरौली सीधी रीवा शहडोल छतरपुर पन्ना और कटनी शामिल है।

ये भी पढ़ें-Tuesday: मंगलवार व्रत रखने से पहले जान ले कुछ नियम