इंडिया न्यूज़, Bhopal News : मध्यप्रदेश में मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनूपपुर, डिंडोर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट सहित छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी। जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, छतरपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
जारी चेतावनी में यह भी कहा गया है कि भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में छिटपुट स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। भोपाल में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मंगलवार को अधिकारियों ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 और 24 डिग्री रहेगा। पिछले 24 घंटों में छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर और शहडोल संभाग के नेपानगर, भैसदेही, खकनार, सिवनी, खरगोन, सौसर में और नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों और भोपाल, सागर, रीवा, उज्जैन और कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़े : तेलंगाना अग्निकांड में छह लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया शोक व्यक्त
ये भी पढ़े : ज्ञानवापी फैसले के बाद उमा भारती बोली, अयोध्या, मथुरा, काशी देश में लाएंगे ‘एकता’
ये भी पढ़े : 70 साल बाद भारत में अब फिर दिखेंगे चीते, नामीबिया से लाया जाएगा पहला जत्था