होम / MP Weather:‘एमपी में मौसम ढा रहा कहर’, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलवृष्टि, किसान आए टेंशन में!

MP Weather:‘एमपी में मौसम ढा रहा कहर’, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलवृष्टि, किसान आए टेंशन में!

• LAST UPDATED : April 1, 2023

MP Weather:मध्यप्रदेश में बदलता मौसम किसानों की परेशानी का कारण बन गया है। बेमौसम बरसात, आंधी और ओलवृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इन दिनों किसानों की रवि की गेंहू की फसल कटने की कगार पर है। पर मौसम का यह बेमतलब का बदलता रूप किसानों की फसल खराब करने की फिराक में है।

  • बेमौसम बारिश का दौर जारी।
  • तेज हवाओं के साथ बरसे बादल
  •  खलियान मे रखी गेहूं की फसल भीगी
  • बेमौसम बरसात आंधी ने बढ़ाई जिले के किसानों की चिंता

बीते 24 घंटों में इन इलाको मे हुई है बारिश

एमपी में बीते 24 घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। जिसके चलते प्रदेश के नर्मदापुरम और सागर जिले के कई इलाकों में बारिश हुई है। साथ ही ग्वालियर,नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, पन्ना, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुर, हरदा, विदिशा, सतना और रायसेन जिलों में बारिश हुई। सिंगरौली, विदिशा और अनूपपुर में बारिश के साथ ओले गिरे।

अभी नहीं थमेगी वर्षा

आने वाले दिनों में शहडोल,जबलपुर,रीवा संभाग में बारिश का अलर्ट जबकि भोपाल,नर्मदापुरम,सागर,ग्वालियर,चंबल,संभाग के साथ खंडवा,खरगोन,बड़वानी ,बुरहानपुर,नीमच,मंदसौर में कही कही बौछार का अलर्ट है।

किसानों को हो सकता है भारी नुकसान

इन दिनों किसानों की रवि की गेंहू की फसल कटने वाली है। लेकिन बेमौसम बारिश से किसानों को खेतों मे कटी पड़ी फसल व खेतो मे पकी खड़ी फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें :- आज कमलनाथ का इंदौर दौरा, ‘इंदौर मंदिर हादसे के घायलों से करेंगे मुलाकात’