India News MP (इंडिया न्यूज), लोकसभा चुनाव को देखते हुए रोड शो का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के भिंड में बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय का नामांकर दाखिल करवाने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो फ्लॉप हो गाय। रोड शो के दौरान चुनावी रथ रास्ते में ही खराब हो गया। रथ को आगे बढ़ाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने धक्का दिया, इसके बाद भी रथ आगे नहीं बढ़ पाया। इस बात से नाराज सीएम रथ छोड़कर अपने कार में सवार होकर हेलीपैड के लिए रवानी हो गए।
Also Read- Crime: एग्जाम क्लियर न होने पर लड़की ने उठाया खौंफनाक कदम, ससुरालवालों पर लगा आरोप
इस बारे में जब भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार संध्या राय से बातचीत की गई, तो उन्होंने इस पूरी घटनाक्रम से खुद को अनभिज्ञ बताया। लेकिन जब उन्हें बताया गया कि रथ टूटने की वीडियो भी हमारे पास है, तो उन्होंने इस बात को कबूला कि मशीनरी है इसलिए खराबी आ जाती है, टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाती है।
आपको बता दें कि सीएम का रोड शो फ्लॉप होने से पहले भिंड में बीजेपी का संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम भी फ्लॉप हो गया था। हाल ही में भिंड में बीजेपी का संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें भी कार्यकर्ता नहीं पहुंचे थे। इस वजह से संध्या राय ने खुद को कार्यक्रम से अलग कर लिया था।
Also Read- Accident: शहडोल में हादसा! घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग को कार ने कुचला