होम / Wheat Procurement: मध्यप्रदेश के किसानों को मिली बड़ी राहत, गेहूं खरीदी की बढ़ी तारीख

Wheat Procurement: मध्यप्रदेश के किसानों को मिली बड़ी राहत, गेहूं खरीदी की बढ़ी तारीख

• LAST UPDATED : May 18, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Wheat Procurement: मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिली है। शिवराज सरकार ने गेहूं खरीदी की समय सीमा को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। इससे पहले यह समय सीमा 20 मई तक थी। नई तारीख की घोषणा के साथ ही सभी जिलों के कलेक्टरों और खाद्य आयुक्तों को भी निर्देशित कर दिया गया है।

बारिश से प्रभावित खरीदी के मद्देनजर लिया फैसला

मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जिलों में बारिश के कारण गेहूं की खरीदी प्रभावित हुई थी। इसलिए किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पहले भी सरकार ने 15 मई से खरीदी की तारीख बढ़ाकर 20 मई कर दी थी।

गेहूं खरीदी का बढ़ा लक्ष्य (Wheat Procurement)

इस साल मध्य प्रदेश में गेहूं की बंपर खरीदी हुई है। सरकार ने 2024-25 के लिए 24 हजार करोड़ रुपये का खरीदी लक्ष्य रखा है। अब तक 21 लाख 66 हजार टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है और 2 लाख 63 हजार किसानों को 3355 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

बोनस से किसानों पर 3850 करोड़ का वित्तीय भार

इस बार सरकार ने गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2275 रुपये प्रति क्विंटल रखी है, जिसमें 150 रुपये का बोनस भी शामिल है। इस बोनस से किसानों पर 3850 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
गेहूं खरीदी की लंबी अवधि से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, क्योंकि उन्हें अब तक आवश्यक मूल्य न मिल पाने पर भी गेहूं बेचने का मौका मिलेगा। यह फैसला किसान हितैषी माना जा रहा है।

Also Read: 

Indore: नगर निगम कर्मियों को सैनिक वर्दी पहनने की अनुमति नहीं, जानिये क्या मिलेगी सज़ा