India News (इंडिया न्यूज़),Congress first list of candidates, भोपाल: एमपी में चुनावों को लेकर राजनीतिक दल काफी सक्रिय है। जिसके चलते आने वाले चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चाएं जोरो पर है। हाल ही में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद अब सबकी नजर कांग्रेस के उम्मीदवार सूची पर है। वहीं दूसरी ओर BSP ने भी अपने 4 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
अब कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने का इंतजार है। लेकिन अब अब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ये खुलासा कर दिया है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट कब जारी होने वाली है।
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 2, 3 और 4 तारीख को होगी। जिसके बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 5 सितंबर को जारी की जाएगी। सज्जन सिंह वर्मा सीहोर जिले के आष्टा में एनएसयूआई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बड़ा बयान दिया।
सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार को भी घेरा। जिसके चलते उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को भी लेकर तंज कसा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा की जातिगत समीकरण बैठाने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार किया जा रहा है। चुनाव आते-आते शिवराज सिंह चौहान को सब याद आने लगते हैं। लाड़ली बहन, संत शिरोमणी महाराज, अंबेडकर साहब, जातिगत समीकरण बैठाने के लिए यह एक तरह का लॉलीपॉप दिया जा रहा है। इन सभी को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाएगा।
ये भी पढे: MP में नाम की सहमति नहीं बनने पर एक बार फिर टला मंत्रिमंडल विस्तार
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…