MP politics: उत्तर प्रदेश में हुए अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर हर कोई हैरान है। हर कोई इस मुद्दें पर अपने विचार रख रहा है। अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। जिसके चलते इस हत्यकांड की गूंज मध्यप्रदेश में सुनाई दे रही है। मध्यप्रदेश से इस मुददें को लेकर लगातार बयान सामने आ रहे है। कई विपक्षी नेता इस पर सवाल उठा चुके है। तो कुछ सत्ताधारी सरकार के नेता इस पक बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे है।
उत्तर प्रदेश में हुए अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद हत्याकांड की गूंज मध्य प्रदेश में भी सुनाई दे रही है। इसके पहले असद एनकाउंटर को लेकर भी मध्य प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई नजर आई थी। इन दोनों घटनाओं के बाद यूपी के साथ-साथ मध्य प्रदेश के बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार बयानबाजी दे रहे हैं।
दरअसल, इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। इसी के चलते माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे है। अभियान को लेकर बीजेपी वोट बैंक को आकर्षित करना चाहती है। जबकि कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप के जरिए माफिया अभियान का श्रेय बीजेपी को नहीं लेने देना चाहती है। इसी के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, शिवराज सरकार कृषि मंत्री कमल पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंं: रानी कमलापति के अपमान पर सोनिया गांधी जवाब दें- शिवराज