Indore: (Woman principal burnt with petrol dies) इंदौर के सिमरोल स्थित बीए फॉर्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा (55) आज सुबह करीब 5 बजें जिंदगी और मौत के बीच की जंग हार गईं। शव का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया गया। बता दें विमुक्ता शर्मा पीछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। दरअसल उनके ही कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने मार्कशीट समय पर नहीं मिलने से गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया था। आशुतोष श्रीवास्तव ने पहले भी प्रिंसिपल को जान से मारने की धमकी दिया था। जिससे डर कर महिला ने थाने में तीन बार आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस विभाग ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया।
इस घटना की जांच प्रक्रिया में पुलिस को चार साक्षी मिले हैं। जिसमें से कुछ के बयान भी लिये गए हैं। आशुतोष ने जिस पेट्रोल पंप से अपने बाइक में पेट्रोल भरवाया था उसके मालिक और जिस दुकान से बाल्टी खरीदी थी उस जनरल स्टोर संचालक का भी बयान लिया गया है। वहीं, घटना के एक चश्मदीद गवाह सुनील खैर जो कि पेशे से इलेक्ट्रिशियन है उसने बताया किआशुतोष ने बाल्टी में पेट्रोल भरकर महिला के ऊपर डाला था।
बता दें घटना को अंजाम देने वाले आशुतोष ने वारदात के चार दिन पहले ही एक नया नंबर खरीदा था। प्रिंसिपल को जलाने के बाद आरोपी भागना चाह रहा था लेकिन वहां सिविल ड्रेस में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसे धर दबोचा। उसने जब प्रिंसिपल को जलाया था तब उसके भी शरीर का कुछ हिस्सा जल गया था। जिसके कारण उसे दो दिन अस्पताल में रखा गया। फिर उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।
ये भी पढ़े:-https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/deadly-attack-on-female-principal-due-to-negligence-of-police/