होम / Women Entrepreneurs Met CM Shivraj Chauhan अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ के लिए किया आमंत्रित

Women Entrepreneurs Met CM Shivraj Chauhan अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ के लिए किया आमंत्रित

• LAST UPDATED : February 23, 2022

Women Entrepreneurs Met CM Shivraj Chauhan अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ के लिए किया आमंत्रित

इंडिया न्यूज़,भोपाल:

Women Entrepreneurs Met CM Shivraj Chauhan मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज उनके आवास पर मध्यप्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स के महिला प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की है। इस दौरान महिला उद्यमियों ने सीएम को 24 से 26 मार्च तक होने वाले कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह(Kushabhau Thackeray Auditorium ) (Minto Hall) भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन (SWEP-2022 ) (sustainable growth for women enterpreneurship & export promotion) के शुभारंभ के लिए आमंत्रण दिया। सम्मेलन में करीब 20 देशों से 500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतिनिधि-मंडल ने मुख्यमंत्री चौहान को संस्था की और से स्मारिका भी भेंट की। संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड भी दिए जाएंगे। सम्मेलन के लिए विभिन्न संस्थाएँ सहयोग कर रही हैं।

प्रतिनिधि-मंडल में संस्था की अध्यक्ष अर्चना भटनागर, सदस्य भावना मदान, सतरूपा, विनी धीर और मंजरी श्रीवास्तव शामिल थी।

Read More:Russia-Ukraine Tension Case: जानिए कैसे यूक्रेन से अपनों को वापस भारत बुलाएं?

Connect With Us : Twitter Facebook