होम / Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को लेकर उमा भारती ने दी प्रतिक्रिया

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को लेकर उमा भारती ने दी प्रतिक्रिया

• LAST UPDATED : September 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Women Reservation Bill: पूरे देश में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा है। नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया। जिसे लेकर बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण के बिल में SC-ST के साथ OBC महिलाओं को भी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए। साथ ही उन्होंने सनातन को लेकर भी अपनी बात रखी है।

  • पुराने संसद भवन की हालत खराब हो चुकी
  • कई बार महिला आरक्षण बिल पेश किया गया

इस दिन का बेसब्री से इंतजार

उन्होंने कहा कि ‘मैंने पहले भी यही बात कही थी, अब भी यही कहूंगी। ये विवाद नेताओं को नहीं शंकराचार्य के ऊपर छोड़ देना चाहिये।’ साथ ही उन्होंने नए संसद भवन को लेकर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि पुराने संसद में जब अतिथि आते थें तो हमें शर्मिंदा होना पड़ता था। ये बहुत ही सौभाग्य का दिन है। इस दिन हमने नए संसद भवन बैठक की है। इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। इसके हमें बहुत जरुरत थी। पुराने संसद भवन की हालत खराब हो चुकी है।

पांच दिवसीय विशेष सत्र

बता दें कि आज यानि मंगलवार 19 सितंबर को संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का दूसरा दिन था। खास बात ये थी कि आज से संसद के नए भवन में काम-काज शुरू हो कर दिया गया। ऐसे में पीएम मोदी ने नए संसद भवन में अपने संबोधन में महिला आरक्षण बिल पर बात की उन्होंने कहा कि कई बार महिला आरक्षण बिल पेश किया गया लेकिन बिल को पास कराने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं था और इस वजह से यह सपना अधूरा रह गया।

Also Read: