India News (इंडिया न्यूज़), Dindori: डिंडौरी जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। आज विश्व आदिवासी दिवस पर जिले भर में आदिवासी सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। युवाओं ने बाइक रैली निकाली तो वहीं महिला पुरुषों बच्चों के द्वारा आदिवासी वेषभूषा के साथ लोक गीतों की धुन पर नाचते गाते रैली निकाली गई।
आदिवासी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे आदिवासी संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही समाज के वरिष्ठ जनों, पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि आदिवासी ही इस पृथ्वी का मूल निवासी है। आदिवासी समाज की रीति रिवाज, सामाजिक और धार्मिक परंपरा समाज की मूल भावना से जुड़ी है ।
आदिवासी की संस्कृति और परंपराओं के संबंध में जानकारी भी दी गई। मंच से वक्ताओं ने आदिवासी समाज के लोगों से पेसा कानून के साथ ही अपने अधिकारों के संरक्षण की बात भी की है। साथ ही मणिपुर की घटना को लेकर कहा गया कि आदिवासी समाज पर अत्याचार का सबसे दुखद और भयभीत करने वाली घटना है। सरकारों को ऐसी घटना दुबारा ना हो इस बात की चेतावनी दे अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग पर जोर देते हुए कहा गया कि ये मामला राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व पर निर्भर करता है ।
Also Read: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर इंदौर में निकाली गई विशाल रैली