Yogi Adityanath
India News (इंडिया न्यूज़), Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 सितंबर को मध्यप्रदेश आने वाले हैं। बता दे कि देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में 15 सितंबर को लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की पालकी यात्रा निकलने वाली है। जिसे लेकर योगी आदित्यनाथ को आमंत्रण भेजा गया था। आज मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश से उनके आने की बात को कन्फर्मेशन मिल गया है।
बता दें कि 13 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवी अहिल्याबाई होल्कर की 228वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और देवी अहिल्या उत्सव समिति के अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा “हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 13 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। पूरी सम्भावना है कि वे इसमें भाग लेकर उस उत्सव को गरिमा प्रदान करेंगे।”
वहीं मुख्य कार्यक्रम के संयोजक सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि रास्ते में पड़ने वाले सभी मंच सड़क के एक तरफ बनाया जाएगा। यात्रा के समय स्वागत मंचों से लाउडस्पीकर बजाया जाएगा। वहीं यात्रा में शोर मचाने वाले डीजे पर रोक रहने वाला है। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अहिल्याबाई की सोच देश की अखंडता से जुड़ी थी। आज ताई उसी सोच को आगे बढ़ा रही हैं। यह सभी का त्योहार है। इसमें सभी को भाग लेना चाहिए।
Also Read: 30 सितंबर को भोपाल में होगा एयर शो, बिना टिकट के देख सकते हैं लाइव, पढ़ें पूरी ख़बर
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…