होम / यूथ कांग्रेस द्वारा लॉन्च किया गया ‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन-3

यूथ कांग्रेस द्वारा लॉन्च किया गया ‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन-3

• LAST UPDATED : April 8, 2023

(Young India Ke Bol Season 3 launched by Youth Congress) बता दें कि यूथ कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल’ सीजन-3 लान्च किया गया है। इस कार्यक्रम के जरिए भारतीय युवा कांग्रेस, युवाओं से प्रवक्ता के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन मंगवाते हैं। इसके बाद भाषण और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसके अंकों के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाता है।

  • युवाओं को अवसर
  • म्यूट तंत्र में माइक देगी कांग्रेस

युवाओं को अवसर

भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता इरफान खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर देश के युवाओं को अवसर दे रही है। ‘यंग इंडिया के बोल’ के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलेगा। जिसके जरिए वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बातों को रख सकते है। इस प्रतियोगिता से चयन किए गए लोगों को जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

म्यूट तंत्र में माइक देगी कांग्रेस

प्रदेश प्रवक्ता इरफान खान ने कहा कि म्यूट तंत्र में एक ओर जहां भाजपा माइक बंद करने का प्रयास कर रही है। वहीं युवा कांग्रेस इस कार्यक्रम से लाखों युवाओं को माइक देगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच रही है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो। यह कार्यक्रम उनकी सोच को साकार करेगा।