होम / Youth Congress’s Great Churning in MP युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले शिवराज के राज में व्यापमं में हो रहे घोटाले

Youth Congress’s Great Churning in MP युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले शिवराज के राज में व्यापमं में हो रहे घोटाले

• LAST UPDATED : April 5, 2022

Youth Congress’s Great Churning in MP

इंडिया न्यूज़, भोपाल :

Youth Congress’s Great Churning in MP  मध्य प्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव(Assembly elections are going to be held in Madhya Pradesh in 2023) होने जा रहे हैं। वहीं आगामी चुनावों को देखते हुए आज युवा कांग्रेस का एमपी में महामंथन चल रहा है। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला (AIYC president Srinivas BV attacked CM Shivraj Singh Chouhan during this)बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। वहीं  शिवराज सरकार के राज में ही व्यापमं घोटालों पर सिरीज बनाई जा रही है। राज्य में व्यापमं घोटाला एक फिर 2 इसी तरह 3-4 होते ही जा रहे हैं।

शिवराज सरकार के राज में ही व्यापमं घोटालों पर सिरीज बनाई जा रही है

शिवराज सरकार के राज में ही व्यापमं घोटालों पर सिरीज बनाई जा रही है

भाजपा और संघ डरते हैं गांधी परिवार से

एआईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु सहित प्रदेश पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्रीनिवास ने भाजपा और संघ पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी संघ वास्तव में गांधी परिवार से डरते हैं। इसलिए वह लोग उनके खिलाफ लगातार दुष्प्रचार करते हुए गांधी परिवार की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा और संघ डरते हैं गांधी परिवार से

भाजपा और संघ डरते हैं गांधी परिवार से

Read More: Kamal Nath’s Target on Shivraj बोले चुनाव आते ही सीएम शिवराज करते हैं घोषणाएं, पुरानी का हश्र जगजाहिर

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही शिवराज सरकार

इस दौरान श्रीनिवास ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और मामा युवाओं को रोजगार देने का दम भर रहे हैं। मध्य प्रदेश में युवा पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने जाते हैं और पता चलता है कि इस बार फिर नया व्यापमं घोटाला हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों में युवा ही शिवराज का घमंड तोडेंगे। आगामी चुनावों में एक बूथ पांच यूथ की रणनीति के साथ चुनाव में उतरेंगे और नकारा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

Read More: Cannabis should be Declared a National Food Item शिवराज सिंह चौहान के अटपटे बोल बने चर्चा का विषय

Connect With Us : Twitter Facebook