होम / पुलिस की प्रताड़ना के चलते ‘जिंदगी’ से हारा युवक, कर ली खुदखुशी! ‘सुसाइड’ नोट में किया खुलासा

पुलिस की प्रताड़ना के चलते ‘जिंदगी’ से हारा युवक, कर ली खुदखुशी! ‘सुसाइड’ नोट में किया खुलासा

• LAST UPDATED : August 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) police brutality in mp, भोपाल: एमपी के रीवा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जिसके चलते एक युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमे उसने सिटी कोतवाली में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना और पैसे लेने का आरोप लगाया है।

फांसी लगाकर की आत्महत्या!

रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाडेंन टोला में रहने वाले संतोष कुशवाहा नाम के युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे उसने अपनी मौत का जिम्मेदार सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को बताया है।

क्या लिखा है सुसाइड नोट में?

उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है की सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर लंकेश वर्मा और थाने में पदस्थ मुंशी तुलसी दास द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा था और उससे 1 लाख रुपय भी ले चुके थे और पैसे की मांग कर रहे थे। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है की पुलिसकर्मियों ने जबरन एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कर उसे परेशान किया जा रहा था और उससे पैसों की मांग की जा रही थी। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।

मामले की जांच आरोपी पुलिसकर्मी को दी गई

हद तो तब हो गई की इस मामले की जांच भी उसी पुलिसकर्मी को दे दी गई थी। जिसका नाम मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा था। लेकिन परिजनों के विरोध के बाद मामले की जांच दूसरे पुलिसकर्मी को सौंपी गई है। लेकिन पुलिस का कहना है की इस मामले की जांच की जा रही है, जो सुसाइड नोट मिला है। उसकी भी जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़े: एमपी के छिंदवाड़ा में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की कुएं में मिली लाश!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox