होम / Yugpurush Dham Ashram: आश्रम से शिफ्टिंग के दौरान नाबालिग लापता, अपहरण का केस दर्ज

Yugpurush Dham Ashram: आश्रम से शिफ्टिंग के दौरान नाबालिग लापता, अपहरण का केस दर्ज

• LAST UPDATED : July 9, 2024

India News MP ( इंडिया न्यूज ), Yugpurush Dham Ashram: इंदौर के श्री युग पुरुष धाम से एक 16 वर्षीय मानसिक दिव्यांग नाबालिग लापता हो गया है। आश्रम संचालिका डॉ. अनिता शर्मा ने तेजाजी नगर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरे आश्रम में किया जा रहा था शिफ्ट

घटना रविवार को हुई, जब नाबालिग को खंडवा नाका स्थित अखंड परमानंद आश्रम में स्थानांतरित किया गया था। सोमवार शाम 7 बजे की गई गिनती में वह गायब पाया गया। नाबालिग ग्रीन टी-शर्ट और नीला पजामा पहने था, जिस पर युग पुरुष धाम आश्रम का लोगो था।

कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप

इस बीच, कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि आश्रम से 18 से 22 वर्ष की चार लड़कियां भी लापता हैं। उन्होंने इन लड़कियों को ऑक्सीटॉक्सिन इंजेक्शन दिए जाने की आशंका जताई है।

बच्चों को दूसरे आश्रम भेजा जा रहा था

श्री युग पुरुष धाम 2006 में 78 दिव्यांग बच्चों के साथ शुरू हुआ था। वर्तमान में यहां 217 मानसिक दिव्यांग बच्चे हैं। हाल ही में आश्रम में कुछ बच्चों की मौत के बाद उन्हें अन्य आश्रमों में स्थानांतरित किया जा रहा था।

ओवरक्राउडिंग और चिकित्सा सुविधाओं की कमी

पीएमओ ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच दल को इंदौर भेजा है। आश्रम प्रबंधन पर ओवरक्राउडिंग और चिकित्सा सुविधाओं की कमी के आरोप लगे हैं।

इस घटना ने बाल कल्याण संस्थानों की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि वे मामले की गहन जांच कर रहे हैं और लापता बच्चे की तलाश जारी है।

Also Read: