होम / “लिव इन विथ मॉम” वेब सीरीज में नजर आएंगी जरीना वहाब, प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जानकारी

“लिव इन विथ मॉम” वेब सीरीज में नजर आएंगी जरीना वहाब, प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जानकारी

• LAST UPDATED : August 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), (Akash Dubey) इंदौर: एमपी अपनी ऐतिहासिकता और संस्कृति की लिए पूरे भारत में प्रसिध्द है। यहां  बहुत से ऐसे स्थान है। जो पर्यटन के लिहाज से काफी फेमस है। लेकिन आजकल एमपी एक और कारण चलते काफी चर्चा में है। वो है फिल्मों और वेबसीरिज की शूटिंग। दरअसल एमपी अब फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी रुझानों में है। एमपी की आर्थिक राजधानी में आए दिन किसी न किसी तरह की शूटिंग चलती रहती है।

जिस कड़ी में इंदौर में टीके फिल्म एंड इन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले वेब सिरीज “लिव इन विथ मॉम” की शूटिंग इंदौर शहर मे चल रही है, जो कि ओटीटी प्लेटफार्म स्टोरी डेक पर दिखाई जाएगी।

लीड रोल में होंगी जरीना वहाब

सीरीज में एक्ट्रेस जरीना वहाब लीड रोल में नज़र आने वाली है। जिनके साथ कई नामी सितारे जैसे निमकि मुखिया फेम भूमिका गुरुंग, शाकालाका बूम-बूम फ्रेम किन्तुक वैद्य, वैभव राजौरिया (गजब बेईज्जती मीम वाले) मेघा झा, पुष्पित शेरॉन, रिया सिंग और नेगेटिव किरदार में शहर के रंगकर्मी गुलरेज खान है।

मध्य प्रदेश के कलाकारों को मिला मौका

आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सीरीज से जुड़े सभी कलाकार, निर्माता-निर्देशक ने मीडिया से बातचित में की चिजें बताई। जैसे इस सीरीज का कॉन्सेप्ट और आइडिया और सास बहू के रिश्ते पर आधारित कहानी। जिसमें नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी का समन्वय होगा।

सीरीज को दिलचस्प अंदाज में कहानी के रूप में पिरोकर इसकी शूटिंग इंदौर में की जा रही है। फिल्म में सभी कलाकारों को भी जगह मिली है। लिहाजा मध्य प्रदेश के कलाकार अपनी कला का जौहर इस सीरीज में दिखाते हुए नजर आएंगे।

फिल्म के लेखक भी इंदौर से ही है लिहाजा इंदौरियों के लिए यह फिल्म खास बन जाती है। मुंबई से आई पूरी यूनिट इंदौर की मेहमान नवाज़ी से बेहद खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं शहर के जायके की तारीफ करते नहीं थकते हैं। सीरीज की कहानी हर उम्र के लोगो को पसंद आए इसका खास खयाल रखा गया है।

ये भी पढ़े: ‘ओएमजी 2′ का ट्रेलर हुआ रिलीज! अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे महाकाल मंदिर के पुजारी’

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox