होम / मध्यप्रदेश ATS भोपाल की टीम ने दी छिंदवाड़ा में दबिश, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

मध्यप्रदेश ATS भोपाल की टीम ने दी छिंदवाड़ा में दबिश, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

• LAST UPDATED : May 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Ats Raids In Mp, भोपाल: नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और ATS ने भोपाल से 10, छिन्दवाड़ा से 1 और हैदराबाद से 5 हिज़्ब-उत-तहरीर के सदस्यों को पकड़ा है। टीम ने 11 संदिग्ध को हिरासत में लिया है। भोपाल के ऐशबाग इलाके से 10 युवकों को पकड़ा है। इनके पास से संदिग्ध दस्तावेज और देश विरोधी सामग्री जब्त की है।

  • ATS भोपाल की टीम ने दी छिंदवाड़ा में दबिश
  • 1 संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया
  • जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध को ले गई ATS
  • भोपाल में ATS कार्यवाही से सम्बंधित है छिंदवाड़ा की कार्यवाही

तलाशी के दौरान मिली देशद्रोही चिजें व जिहादी साहित्य

तलाशी के दौरान उक्त व्यक्तियों के पास से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देशद्रोही व जिहादी साहित्य, विस्फोटक बनाने का साहित्य व सामग्री व डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए हैं। हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी)/तहरीक-ए-खिलाफत संगठन के उपरोक्त सदस्यों का उद्देश्य देश के लोगों को भड़काकर भारत में इस्लामी शरिया कानून स्थापित करना था। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

क्या है हिज़्ब-उत-तहरीर संगठन ?    

हिज़्ब-उत-तहरीर एक अंतराष्ट्रीय इस्लामिक संगठन है। यह संगठन पूर्व में तहरीक-ए-खिलाफत के नाम से जाना जाता था। यह संगठन विश्व में खलीफा के शासन का एवं शरिया कानून लागू करने का समर्थक है। संघठन भारत में गोपनीय रूप से मुस्लिम नौजवानों में खिलाफत की विचारधारा को फैलाने के लिये एवं संगठन का विस्तार करने के लिए से कार्य कर रहा है। संगठन से जुड़े व्यक्ति विभिन्न देशों में हिंसक कृत्यों में शामिल रहे हैं। यह संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय है।  तथा 16 देशों में प्रतिबंधित है।

ये भी पढ़े: क्यों एमपी की इस सीट का कोई पार्टी नहीं तोड़ पाई है 20 सालों का रिकॉर्ड? जानिए सीट का सियासी इतिहास

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube